vatsapriya's world
Wednesday, July 25, 2012
तुम नही थे ...
सावन कि दबिश के साथ
पहली फुहारो मे
नदि-नाले उफान ही बदल दि
मौसम के साथ ही अन्तर्मन भीग चुका था
सडके सुनसान
और गल्लियो कि जवानी
नदारत थी
आसमान पर बदल मडराए थे
प्याले मे रखी चाय
अभी तक गरम थी
सब कुछ था
मगर तुम नही थे .......
- अंकिता "कश्यप"
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)